51+ Best Motivational Shayari In Hindi | मोटिवेशनल शायरी हिंदी

Radhika
best Motivational Shayari 2024
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

मोटिवेशनल शायरी आज के समय में हर किसी को मोटिवेशनल जरूरत पड़ती है क्योंकि जीवन में अनेक तरह की परेशानियों से उलझी रहती है ये दुनिया उलझने का कारण मेहनत करना पैसे न आना और अन्य परेशानियां घर की समस्या एवं अनेक तरह की परेशानियों को देखकर हम और भी परेशान हो जाते हैं.

आज हम उन्हें परेशानियों से निपटने के लिए हम आप सभी के लिए मोटिवेशनल शायरी इन हिंदी में आप सभी लिए लेकर आए हैं हमें उम्मीद है किआप यह पॉवरफुल मोटिवेशनल शायरी इन हिंदी में पढ़कर आपकोअच्छा लगेगा यदि आपपढ़ने के बाद अपने जीवन में कुछ बदलाव ला रहे हैंतो हमारे लिए बहुत ही बड़ी खुशी की बात होगी और आप को यदि कोई भी शायरी इन शायरियों में पसंद आती है और आपके लिए बेहतर साबित होती है तो आप हमें कमेंट जरुर करें हम आपके कमेंट की राह देखेंगे

Motivation Shayari in Hindi 2024

“ज़िन्दगी मे कई मुशकिले आती है,
और इन्सान ज़िन्दा रहने से घबराता है,
ना जाने कैसे हज़ारो कांटो के बीच,
रह कर भी एक फूल मुस्कुराता है |

“बेहतर से बेहतर कि तलाश करिये ,
मिल जाये नदी तो समंदर कि तलाश करिये,
टूट जाता है शीशा पत्थर कि चोट से,
टूट जाये पत्थर ऐसा शीशा तलाश करिये।

हनत का है मीटा अवश्य,
राहों में मिलेगा सफलता का सफर।

मोटिवेशनल शायरी हिंदी

“ख्वाबों का सफर है,मन्ज़िल की तलाश है,
हौसला बुलंद है,और राहों में रौशनी की आशा है।।

सपने वो नहीं जो हो सोने के,
सपने वो हैं जो करें हमें जागरूक।

“मां बाप की कमाई को जाया ना कर
आप सिर्फ पढ़ाई करे।

Also read: UP Board Class 10th Result – Result Release Date & Download

आत्मविश्वास बना रहे साथी,
हर रोड़े पर करें हम सफल यात्रा।

हिम्मत रख बंदूक से,
हर मुश्किल को करें खाक से।

मोटिवेशनल शायरी

“संघर्ष इंसान को मजबूत बनाता है,
चाहे वो कितना कमजोर क्यों ना हो.!!

“कोई आपको समझे या ना समझे मगर खुद को समझना ज्यादा आवश्यक है”

“ना अभी हिम्मत टूटी है और ना मैं अभी हरी हूँ,
जज्बा है अभी कुछ करने का
इसीलिए अभी भी सफर पर जारी है!

Motivational quotes in hindi

“लहरों को शांत देखकर ये ना समझना
की समदर में रवानी नही है
जब भी उठेंगे तूफान बनके उठेंगे।

“हर सपने को अपनी सांसों में रखो,
हर मंजिल को अपनी बांहों में रखो,
ये जीत तुम्हारी है बस,
अपने सपनों को अपनी निगाहों में रखो।

“पूरा होने से पहले सपनों को बताया मत करो
कर रहे हो तुम कितनी मेहनत यह किसी से जताया मत करो..!

“ये प्यार, मोहब्बत , आशिकी सब एक धोखा है,
कुछ पढ़ ले बेटा, अभी भी मौका है।

सपनों की ऊँचाइयों में,
जुनून साथ चलता है,
जब संघर्ष हो अनजान,
मंज़िल का सफर चलता है।।

“हमेशा पानी जैसा बनो जो
अपना रास्ता खुद बनाता है
पत्थर जैसा मत बनो जो
औरो का रास्ता भी रोक देता है”

Motivational Shayari 2024

हर कदम पर मिलता है,
सिखाई ज़िन्दगी से कुछ नया,
मोटिवेशन की भरमर में,
उम्मीद का दीपक जलता है।।

“लहरों को शांत देखकर ये ना समझना
की समदर में रवानी नही है
जब भी उठेंगे तूफान बनके उठेंगे।

अबे सावन तो छोर धूप में व् बरसात होगी,
अबे सावन तो छोर धूप में व् बरसात होगी,
जब तू खुद को पहचानेगा और तेरी खुद से मुलाकात होगी।

2 Line Motivational Shayari

जब आखो में अरमान लिए मंजिल को आपना मान लिया
फिर मुश्किल क्या आसान क्या बस थान लिया तो थान लिया।

“याद रखनाजो उड़ने का शौक रखते हैं
वह गिरने का खौफ नहीं रखते..!!

“तेरी मेहनत का तभी कोई मोल होगा,
जब पढ़ाई करना तेरी जिंदगी का गोल होगा।

“जुनून से भरी राहों में, हौंसला बना रहे हैं,
सपनों की ऊँचाइयों को, हम हकीकत में बदला रहे हैं।

“तेरी मेहनत का तभी कोई मोल होगा,
जब पढ़ाई करना तेरी जिंदगी का गोल होगा।

रास्ते में मिले रुकावटों को पार करो,
अपने सपनों को हकीकत में बदलो।

best Motivational Shayari 2024

चुनौतियों का सामना मुस्कान से करो,
जीवन को बनाओ गुलजार मुहब्बत से।

चमको ऐसे कि हर कोने में उजाला हो,
हर मुश्किल को करो आसान, जीवन को बनाओ सुंदर सफर।

सफलता का राज है मेहनत और आत्मविश्वास,
चलो आगे बढ़कर दिखाओ अपनी ताक़त।

USE TAGs

Success Motivational Shayari | मोटिवेशनल शायरी हिंदी | Success Motivational Shayari | Motivation Shayari In Hindi| Motivational Shayari For Students | Inspirational Shayari In Hindi | मोटिवेशनल शायरी | Life Motivational Shayari | Motivational Shayari in Hindi 2024 | Success Motivational Shayari | Life Motivational Shayari | Motivational Shayari For Students | Powerful motivational shayari 2024

ALSO READ: PM Surya Ghar Yojana Online Apply 2024- Documents , Eligibility & Benefit

Share This Article
Leave a comment