LPG Gas e-KYC Kaise Kare 2024 – अब घर बैठे अपने मोबाईल से

Radhika
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

LPG Gas E-kyc online : बंद हो सकता है आपका गैस सिलेंडर कनेक्शन यदि आप समय रहते LPG Gas सिलेंडर की E-kyc नहीं करते हो तो हाल ही में सरकार ने इसके लिए नई घोषणा करी है LPG Ges E-Kyc Kaise Kare जिसके तहत आपका इस नियम को पालन करना बहुत जरूरी हो जाता है अब ज्यादातर आदमियों को पता नहीं है कि आखिरकार उन्हें E-kyc कैसे करना है ।

तो आज इस आर्टिकल के माध्यम से हम आपको बताने वाले हैं कि आखिरकार कैसे आप अपने घर बैठे किसी भी LPG Gas E-kyc कर सकते हो साथ यह भी बताने वाले हैं कि यदि आप ई केवाईसी करते हो तो आपको कौन से दस्तावेज की आवश्यकता पड़ने वाली है और यदि आप online ekyc नहीं कर पाते हो तो फिर आप कैसे दूसरे तरीके से E-kyc कर सकते हो लिए इन सभी जरूरी बातों के बारे में जानना शुरू करते हैं।

LPG Gas E-kyc online क्यों करें

LPG Gas की E-kyc करना क्यों जरूरी है आपके अंदर यह सवाल अवश्य उठ रहा होगा तो लिए पहले समझते हैं कि यदि आप LPG Gas E-kyc नहीं करते हो तो फिर आपको किन दिक्कतों का सामना करना पड़ेगा सरकार ने हाल ही में एक नया नियम जारी किया है इस नियम से फायदा यह होगा,

कि सही लोगों तक अब गैस सिलेंडर का लाभ पहुंच सकेगा भारत में ज्यादातर व्यक्ति ऐसे हैं जो फ्री योजनाओं का भी लाभ उठा रहे हैं और दूसरे गैस कनेक्शन का भी लाभ उठा रहे हैं जिसकी वजह से जो असली जरूरतमंद व्यक्ति है उनका क्या लाभ नहीं पहुंच पा रहा है।

E-kyc करने के माध्यम से अब सरकार को पता चल जाएगा कि आखिरकार एक व्यक्ति के पास में कितने कनेक्शन है तो उसमें से केवल वह एक ही कनेक्शन को चालू रखेंगे बाकी कनेक्शन को बंद कर देंगे यह फायदा होगा ई केवाईसी करने का इससे जो एक व्यक्ति ज्यादा गैस सिलेंडर का लाभ उठा रहा होगा या दो अलग-अलग गैस एजेंसी उसे गैस सिलेंडर खरीद कर उन्हें ब्लैक में बेच रहा होगा।

तो यह धंधा बंद हो जाएगा जिससे कि गैस Cylinder की कीमतों में भी काफी ज्यादा कटौती देखने को मिलेगी और जिन लोगों को गैस सिलेंडर की जरूरत है उन व्यक्तियों तक आसानी से गैस Cylinder पहुंचेगा तो अब आपको पता चल गया होगा कि आखिरकार क्यों एलपीजी गैस सिलेंडर की ई केवाईसी करना जरूरी है।

LPG Gas E-kyc online करने के लिए जरूरी दस्तावेज

एलपीजी गैस की केवाईसी करने के लिए आपके पास में कुछ जरूरी दस्तावेज होने चाहिए यदि आपके पास में यह जरूरी दस्तावेज नहीं होंगे तो फिर आप इस केवाईसी को नहीं कर पाओगे और लाभ नहीं उठा पाओगे तो आई फिर ज्यादा देरी न करते हुए ई केवाईसी करने के लिए जरूरत पड़ने वाले दस्तावेजों के बारे में जानते हैं।

  • जिस व्यक्ति के नाम से कैसे कनेक्शन है उसे व्यक्ति का आधार कार्ड
  • जिस व्यक्ति का आधार कार्ड है उस लिंक चालू मोबाइल नंबर
  • गैस सिलेंडर खरीदने की डायरी

LPG Gas E-kyc online करने के लिए आपको इन दस्त भेजो की आवश्यकता पड़ेगी जिनकी सहायता से आप आसानी से घर बैठे केवाईसी कर सकते हो और यदि घर बैठे भी E-kyc नहीं होती है तो आपने किस जगह से गैस कनेक्शन लिया है तो उसे जगह पर जाकर यहां पर आपके क्षेत्र में गैस एजेंसी है वहां पर जाकर आप E केवाईसी करा सकते हो।

LPG Gas E-kyc online Kaise kare

अब हम आपको बताने वाले हैं कि आखिरकार कैसे आप LPG Gas की E-kyc कर सकते हो, ऑनलाइन ही घर बैठे , चाहे आपके पास में भारत गैस सिलेंडर का कनेक्शन हो जाए आपके पास में इंडियन गैस सिलेंडर का कनेक्शन हो चाहे ,आपके पास में उज्ज्वला योजना का गैस सिलेंडर हो या फिर चाहे आपके पास में एचपी का गैस सिलेंडर हो ,आप सभी गैस ऑपरेटर का इसी तरीके से ई केवाईसी कर सकते हो, तो आई फिर ई केवाईसी करने के संपूर्ण तरीके के बारे में जानते हैं।

  • एलपीजी गैस की केवाईसी करने के लिए सबसे पहले आपको ऑफिशल वेबसाइट पर जाना होगा।
My lpg official website
  • इसके बाद में आपको अपनी गैस एजेंसी का चुनाव करना है। आप जिस भी गैस एजेंसी से गैस सिलेंडर खरीदने हो आप उसका चुनाव कर सकते हो।
My lpg login page
  • यदि आप यहां पर पहली बार लोगों कर रहे हो तो फिर आपको यहां पर खुद का पंजीकरण करना होगा। इसके लिए आपके पास में मोबाइल नंबर होना चाहिए उसकी सहायता से आप आसानी से लॉगिन कर लोग आपके मोबाइल नंबर पर जो ओटीपी आएगा उसे आपके यहां पर दर्ज कर देना है।
  • फिर आपके पास में आपका रिफिल आईडी भरने का ऑप्शन आ जाएगा यहां पर आपको अपना कंज्यूमर आईडी भरना है उसके बाद में आपका नाम पता सब निकाल कर आ जाएगा जिस नाम से गैस सिलेंडर है।
  • फिर इसके बाद में आपके सामने साइड में आधार ऑथेंटिकेशन का विकल्प आ जाएगा इस पर आपको क्लिक कर देना है क्लिक कर देने के बाद में आपके यहां पर आधार कार्ड की अंतिम चार अंक दिखाई देंगे।
  • इनको पहचान के बाद में फिर आपको ओटीपी भेज पर क्लिक कर देना है ओटीपी आएगा उसे फिर आपको यहां पर दर्ज कर देना है लीजिए आपकी ई केवाईसी कंप्लीट हो चुकी है अब आपको कहीं भी भटकने की जरूरत नहीं है।
  • और यदि आपके मोबाइल के बारे में जानकारी नहीं है ज्यादा आपको इंटरनेट की जानकारी नहीं है तो आप गैस एजेंसी पर जा सकते हो जहां से अपने गैस सिलेंडर का खरीदा था और वहां पर जाकर आप आसानी से अपनी केवाईसी करा सकते हो।

summary :-

इस आर्टिकल को पढ़ने के बाद में अपने जान लिया है कि आखिरकार कैसे आप ऑनलाइन माध्यम से बिना कहीं भी आए जाए घर बैठे ई केवाईसी कर सकते हो आर्टिकल को पढ़ने से पहले आपके अंदर online E-KYC से संबंधित काफी सारे सवाल होंगे लेकिन अब आपके अंदर LPG Gas E-kyc को लेकर कोई भी सवाल नहीं बचा होगा अपने सभी महत्वपूर्ण बातों के बारे में जान लिया है इस आर्टिकल को यहां तक पढ़ने के बाद में।

FAQs: LPG Gas e-KYC Kaise Kare

क्या घर बैठे एलपीजी गैस सिलेंडर की ई केवाईसी हो सकती है

जी हां आप आसानी से घर बैठे अपने मोबाइल फोन से एलपीजी गैस सिलेंडर की केवाईसी कर सकते हो

घर बैठे एलपीजी गैस की ई केवाईसी कैसे करें

घर बैठे ई केवाईसी करने के लिए आपको हमारे इस आर्टिकल को ध्यानपूर्वक पढ़ना होगा।

क्या LPG Gas E-kyc नहीं करने से गैस कनेक्शन कट जाएगा

हां ऐसा हो सकता है यदि आप समय रहते ई केवाईसी नहीं करते हो तो।

ई केवाईसी रजिस्ट्रेशन कैसे करें?

>सबसे पहले आपको पीएम किसान सम्मान निधि योजना के आधिकारिक वेबसाइट – https://pmkisan.gov.in/ पर जाना होगा। सही जानकारी भरने के बाद आप आसानी से कर सकेंगे।

Share This Article
Leave a comment